Skip to content

Rashi Name in English and Hindi (Zodiac Name Signs)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियाँ है। और सभी राशि का अपना अलग संकेत और चिन्ह है। आज हम 12 Rashi Name in English and Hindi (Zodiac Name Signs) – राशि के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानेंगे। और साथ ही इसमें हम देखेंगे की किस नाम की क्या राशि होती है?

Rashi क्या है? (What is zodiac?)

राशियों के नाम 12 नक्षत्रों पर आधारित होते हैं जो एक वर्ष के दौरान सूर्य के अण्डाकार पथ पर स्थित होते हैं। ये नक्षत्र प्रत्येक एक अलग ज्योतिषीय संकेत से जुड़े हैं, जो लोगों के लिए खुद को और उनके व्यक्तित्व को समझने का एक लोकप्रिय तरीका बन गया है। राशि चिन्ह प्राचीन पौराणिक कथाओं में गहराई से निहित हैं और सदियों से ज्योतिषियों द्वारा अध्ययन और विश्लेषण किया गया है। ऐसा माना जाता है कि प्रत्येक राशि में कुछ गुण और विशेषताएँ होती हैं जो हमें स्वयं को और दूसरों को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर सकती हैं।

यह भी पढ़े: Modern Hindu Baby Boy Names a to z in Hindi

मेष राशि से मीन राशि तक, प्रत्येक राशि अद्वितीय है और उसकी अपनी ताकत और कमजोरियां हैं। बहुत से लोग मानते हैं कि उनकी राशि को समझने से उनके रोमांटिक रिश्तों,  करियर के रास्तों और समग्र जीवन यात्रा के बारे में जानकारी मिल सकती है। आप ज्योतिष में विश्वास करें या न करें, राशियों का अध्ययन दुनिया भर के कई लोगों के लिए एक आकर्षक और लोकप्रिय विषय बना हुआ है।

Rashi Name in English and Hindi

सभी 12 राशियों के नाम हिंदी व अंग्रेजी में आगे दिया गया है।

Rashi Name in English and Hindi (Zodiac Name Signs)
Rashi Name in English and Hindi (Zodiac Name Signs)

Here are the 12 rashis (zodiac signs) with their English and Hindi names:

  1. Aries (Mesh) – मेष
  2. Taurus (Vrishabh) – वृषभ
  3. Gemini (Mithun) – मिथुन
  4. Cancer (Karka) – कर्क
  5. Leo (Simha) – सिंह
  6. Virgo (Kanya) – कन्या
  7. Libra (Tula) – तुला
  8. Scorpio (Vrishchik) – वृश्चिक
  9. Sagittarius (Dhanu) – धनु
  10. Capricorn (Makar) – मकर
  11. Aquarius (Kumbh) – कुंभ
  12. Pisces (Meen) – मीन

P Naam ki Rashi = कन्या (Virgo)
M Naam ki Rashi = सिंह (Leo)
N Naam ki Rashi = वृश्चिक (Scorpio)
R Naam ki Rashi = तुला (Libra)

Mesh Rashi Name

चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ आदि से शुरू होने वाले सभी नाम मेष राशि के अंतर्गत आते हैं।

Vrish Rashi Name

इ, उ, ए, ओ, वा, ब, वी, वू, वे, वो आदि से शुरू होने वाले सभी नाम वृषभ राशि के अंतर्गत आते हैं।

Mithun Rashi Name

का, की, कु, के, को, घ, ड़, छ, हाँ आदि से शुरू होने वाले सभी नाम मिथुन राशि के अंतर्गत आते हैं।

Kark Rashi Name

ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो आदि से शुरू होने वाले सभी नाम कर्क राशि के अंतर्गत आते हैं।

Singh Rashi Name

मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे आदि से शुरू होने वाले सभी नाम सिंह राशि के अंतर्गत आते हैं।

Kanya Rashi Name

टो, पा, पी, पू, पे, पो, ष, ण, ठ आदि से शुरू होने वाले सभी नाम कन्या राशि के अंतर्गत आते हैं।

Tula Rashi Name

रा, री, रू, रे रो, ता, ती, तू, ते आदि से शुरू होने वाले सभी नाम तुला राशि के अंतर्गत आते हैं।

Vrishchik Rashi Name

तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू आदि से शुरू होने वाले सभी नाम वृश्चिक राशि के अंतर्गत आते हैं।

Dhanu Rashi Name

ये, यो, भा, भी, भू, भे, फा, ढा, ध आदि से शुरू होने वाले सभी नाम धनु राशि के अंतर्गत आते हैं।

Makar Rashi Name

भो, जा, जी, खा, खी, खू, खो, गा, गी आदि से शुरू होने वाले सभी नाम मकर राशि के अंतर्गत आते हैं।

Kumbh Rashi Name

गू, गे, गो, दा, सा, सी, सू, से, सो आदि से शुरू होने वाले सभी नाम कुंभ राशि के अंतर्गत आते हैं।

Meen Rashi Name

दी, दू, दे, दो, चा, ची, थ, झ, त्र आदि से शुरू होने वाले सभी नाम मीन राशि के अंतर्गत आते हैं।

इस पोस्ट में आपने देखा Zodiac signs in English and Hindi राशि के नाम हिंदी और इंग्लिश में

Share this post on social!
Rohit Soni (Admin)

Rohit Soni (Admin)

मेरा नाम Rohit Soni है। और HindiEnglishName.in का एक ही मकसद है हमारे जीवन में काम आने वाली सभी चीजों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में शेयर करना है। क्योकिं हमारे आसपास अनेक ऐसी वस्तुएं होती हैं, जिनका नाम हम हिंदी में तो जानते हैं लेकिन इंग्लिश में नही जानते है। या फिर कुछ वस्तुओं के नाम इंग्लिश में तो जानते हैं, लेकिन उसका हिंदी नाम नही जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.