Skip to content

Symbol Name in Hindi and English | सभी चिन्हों के नाम (@, #, ^, -, !)

@ symbol name in hindi, – symbol name in hindi, _ symbol name in hindi, * name of symbol.

हमारे मोबाईल व कंप्यूटर keyboard में कई सारे Symbols होते हैं जिनके नाम सभी को पता नही रहते हैं। और फिर गूगल में सर्च करते हैं @ symbol name in Hindi and English. तो इसलिए हमने इस लेख में शेयर किए हैं कीबोर्ड के विशेष चिन्हों के नाम और उनके प्रयोग के बारे में। वैसे हम सभी इन Symbols का use तो करते है परन्तु इन Keyboard Symbols का नाम क्या होता है सही से नही जानते हैं।

जिससे किसी को बताने में काफी दिक्कत होती है। और हमारा इंम्प्रेशन भी खराबा होता है। इसलिए इस चिन्हों के नाम आपको जरूर पता होना चाहिए।

Symbol Name in Hindi and English | सभी चिन्हों के नाम (@, #, ^, -, !)

इन चिन्हों को इंगलिश में Special character कहा जाता है। इनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

Symbol Name in Hindi and English | सभी चिन्हों के नाम (@, #, ^, -, !)
Symbol Name in Hindi and English | सभी चिन्हों के नाम (@, #, ^, -, !)
Symbols चिन्हों के नाम in englishSymbol name in Hindi
!Exclamation Markविष्मयबोधक
@At signऐट चिन्ह
#Hash or number signहैस चिन्ह
$Dollar Signडॉलर
%Percentप्रतिशत 
^Caretकैरेट
&And or Ampersandऔर
*Star or Asterisk or Multiplicationगुणा
`Back Quoteबैक कोट
Hyphen or dash or minusयोजक या ऋणात्मक चिन्ह
_Underscoreरोखांकन चिन्ह
;Semi colonअर्द्ध विराम चिन्ह
:Colonअपूर्ण विराम चिन्ह
” “Quotation Mark or inverted commaअवतरण चिन्ह
Single quote or apostropheउद्धरण चिन्ह
?Question Markप्रश्न सूचक
/Forward slash or Divisionफॉरवर्ड स्लैश ,भाग (कम्प्यूटर में)
\Backward slashबैकस्लैश
|Vertical bar or pipeडंडा, खड़ी रेखा
Vertical barपूर्ण विराम
~Tildeटिल्डे
.Full stop or Dotपूर्ण विराम या दशमलव
<>Angle Bracketsछोटा बड़ा कोष्ठक
<Less than or Open angle Bracketसे छोटा
>Greater than or Close angle Bracketसे बड़ा
( )Parenthesesछोटा कोष्ठक
(Open Parenthesesओपेन छोटा कोष्ठक
)Close Parenthesesक्लोज छोटा कोष्ठक
[ ]Bracket or Square Bracket or Bit Bracketबड़ा कोष्ठक
[Open Bracketओपेन बड़ा कोष्ठक
]Close Bracketक्लोज बड़ा कोष्ठक
{ }Curly Bracket or Curly Bracesमझला कोष्ठक
{Open Curly Braces or Open Curly Bracketओपेन मझला कोष्ठक
} Close Curly Braces or Close Curly Bracketक्लोज मझला कोष्ठक
,Comaअल्पविराम
=Equalबराबर
+Plusजोड़
won signवॉन चिन्ह
¥Chinese or Japanese Yuanयूयन
£Pounds sterling or Pound Symbolपाउंड
Euroयूरो
Indian Rupeeभारतीय रुपया
¿inverted question markऔंधा प्रश्नवाचक
¡inverted exclamation markऔंधा विस्मयबोधक
°degreeडिग्री
《 》guillemetsगिलेमेट्स

 ⬅⬇→
Arrow keysतीर कुंजी
Down Arrow keyनीचे तीर कुंजी
Left Arrow keyबांए तीर कुंजी
Right Arrow keyदाए तीर कुंजी
¢Cent signसेंट का चिन्ह
©Copyright signकॉपीराइट का चिन्ह
®Registered signरजिस्टर्ड
Trade mark signट्रेडमार्क
Symbol Name in Hindi and English

चिन्हों के नाम और उनके प्रयोग – Keyboard Symbols Name and its Uses

! Symbol Name in Hindi

Exclamation Point हिन्दी में इसे विष्मयबोधक चिन्ह कहते है, इसका प्रयोग हिन्दी व अंग्रेजी दोनो में भाव बोधक वाक्यों के साथ किया जाता है।
उदाहरण के लिए : अरे! सुनिये! बहुत खूब! शाबाश! धन्यवाद! How sweet! How lovely! Wow! Well done! और कभी-कभी अलर्ट को दर्शाने के लिए भी किया जाता है।

@ Symbol name in Hindi and English

@ At sign इसे at the rate of (ऐट साइन / At sign) कहते है इसका प्रयोग इमेल एड्रेश में किया जाता है। जैसे Rohit@gmail.com या rohit@yahoo.com और YouTube में यजर हैंडल नेम के लिए जैसे youtube.com/@HindiReadDuniya आदि तथा इसके अलावा इसका प्रयोग किसी पासवर्ड को strong बनाने के लिए करने हैं जैसे Abc@1287

# Symbol name in Hindi and English

# Hash इसका प्रयोग शब्दों को हाईलाइट करने के लिए किया जाता है। तथा इसे हैस टैग के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। जैसे- #HindiEnglshName एक हैश टैग है। Social media में इसका प्रयोग काफी ज्यादा होता है पोस्ट को ट्रेन्ड करने के लिए।

$ Dollar Symbol name in Hindi

$ Dollar यह करेंसी (US मुद्रा) का चिन्ह है सभी मुद्रा का अपना-अलग चिन्ह होता है।

% Symbol name in Hindi

% Percent हिन्दी में इसे प्रतिशत या फीसदी कहा जाता है। जैसे- 50% 60% 2%

^ Symbol name in Maths

^ Caret इस चिन्ह को or भी कहा जाता है और इसका प्रयोग किसी संख्या की पावर को दर्शाने के लिए किया जाता है।

& Symbol name in Hindi

& Ampersand or And इसका नाम एमपर्सेंड है इसका प्रयोग and की जगह पर किया जाता है।

* Symbol name in Hindi

* Asterisk इस चिन्ह को सामान्य रूप से Star भी कहा जाता है। इसका प्रयोग Multiplication sign के लिए किया जाता है। इसे हिन्दी में तारक तारे का चिन्ह कहा जाता है। जैसे 4*5 = 20

₹ Symbol name in Hindi

₹ Indian Rupee Mark यह चिन्ह भारतीय मुद्रा को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है। भारतीय मुद्रा का नाम भारतीय रुपया (INR) है । भारतीय रुपये का प्रतीक “₹” है । यह डिजाइन देवनागरी अक्षर “₹” (र) तथा लैटिन के बड़े “R” अक्षर के समान है जिसमें शीर्ष पर दोहरी क्षैतिज रेखा है ।

‘ Apostrophe or single quote sign

इसका प्रयोग लिखित रूप से किसी विशेष वाक्य को दिखाने के लिए किया जाता है, और अंग्रेजी में इसे of के स्थान में किया जाता है। जैसे Ram’s

; Symbol Name in Hindi

; Semi colon इसे हिन्दी में अल्प विराम कहते हैं।

“ ” Symbol Name in Hindi

“ ” Quotation mark इसे हिन्दी में अवतरण चिन्ह कहते हैं। किसी की बात को ज्यो का त्यो लिखने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।

: Symbol Name in Hindi

: Colon इसे अपूर्ण विराम कहते है। और गणित में इसे अनुपात को दर्शाने के लिए यूज किया जाता है।

TM Trade Mark

किसी कंपनी के प्रोडक्ट नाम के बाद TM लिखा रहता है जिसे ट्रेड मार्क कहा जाता है।

© Symbol Name

© Copyright कापीराइट का मतलब है उस आर्टिकल को Owner के इजाज़त के बिना किसी कामर्सियल पर्पज के लिए प्रयोग नही किया जा सकता।

® Symbol Name

® Registered इसे हिन्दी में पंजीकृत कहते है। जिस किसी प्रोडक्ट के ऊपर यह चिन्ह लिखा रहता है इसका मतलब है की वह प्रोडक्ट सरकार के पास रजिस्टर / पंजीकृत है।

यहाँ पर हमने Keyboard all Symbol Name in Hindi and English – सभी चिन्हों के नाम (@, #, ^) में शेयर किए हैं। जो आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकते हैं। उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और ऐसे उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में पढ़ने के लिए Hindi English Name.in को फॉलो जरूर करें धन्यवाद!

यह भी जानें

गणित के सभी चिन्हों के नाम जानें

Computer Parts Name

FAQs: for Symbol Name in Hindi

_ Symbol Name in Hindi

_ (Under Score) इसको हिन्दी में रोखांकन चिन्ह कहते हैं।

( ) Symbol Name in Hindi

इसे अंग्रेजी में Parentheses और हिंदी में छोटा कोष्ठक कहते हैं।

/ symbol name in Hindi

Forward Slash इसे हिंदी में फौरवर्ड स्लैश कहते हैं और यह कम्प्यूटर में भाग के लिए इस्तेमाल होता है। और शब्दों के बीच में यह अथवा के लिए प्रयोग किया जाता है।

Share this post on social!
Rohit Soni (Admin)

Rohit Soni (Admin)

मेरा नाम Rohit Soni है। और HindiEnglishName.in का एक ही मकसद है हमारे जीवन में काम आने वाली सभी चीजों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में शेयर करना है। क्योकिं हमारे आसपास अनेक ऐसी वस्तुएं होती हैं, जिनका नाम हम हिंदी में तो जानते हैं लेकिन इंग्लिश में नही जानते है। या फिर कुछ वस्तुओं के नाम इंग्लिश में तो जानते हैं, लेकिन उसका हिंदी नाम नही जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.