Skip to content

सभी औजार के नाम और चित्र (100 Tools Name in Hindi and English)

घरेलू उपकरणों व औजार के नाम और चित्र हिंदी और अंग्रेजी में (100 Tools Name in Hindi and English with pictures), टूल कितने प्रकार के होते हैं? (Tool ke Prakar)

औजारों के नाम और चित्र हिंदी और इंग्लिश की यह पोस्ट आपको इंग्लिश सीखने व बोलने में काफी हेल्प करेगी।क्योंकि जितने Word Meaning आपसे बनेगें उतना ही किसी भाषा को व्यक्त करने में महारथ हासिल प्राप्त करते हैं।

टूल्स क्या है? Tools Meaning in Hindi

टूल्स / औजार वे उपकरण हैं जो किसी विशेष कार्य को करने के लिए निर्मित होते हैं। ये उपकरण आपको समय और मेहनत बचाने में मदद करते हैं और कई गतिविधियों को सरल बनाने में सहायता प्रदान करते हैं। टूल्स कई अलग-अलग रूपों, आकारों, और उद्देश्यों में आते हैं। इनका उपयोग व्यक्तिगत, व्यावसायिक, या उद्योगिक क्षेत्र में किया जा सकता है।

सभी औजार के नाम और चित्र (100 Tools Name in Hindi and English)
सभी औजार के नाम और चित्र (100 Tools Name in Hindi and English)

जैसे लकड़ी काटने के लिए कुल्हाड़ी, आरी आदि जैसे औजारों को इस्तेमाल में लाया जाता है। तथा किसी चीज पर चोट मारने के लिए हथौड़ा का प्रयोग होता है। क्या आपके घरों में प्रयोग होने वाले उपकरणों और औजारों के नाम हिंदी व अंग्रेजी में जानते हैं। अगर नहीं तो चलिए यहाँ पर हमने 80 से ज्यादा औजारों के नाम हिंदी और इंग्लिश में शेयर किया है।

100 औजारों के नाम और चित्र हिंदी और इंग्लिश में – Tools Name in Hindi and English with Pictures

Tools Names in Englishउपकरणों व औजारों के नाम हिंदी मेंTools Pictures
AnvilनिहाईAnvil
Axeकुल्हाड़ीAxe
BalanceतराजूBalance
Blowerधौकनी, फूकनीBlower
BradawlसूजाBradawl
C Clampसी दबानाC-Clamp
Cable Cutterकेवल कटरCable-Cutter
Carpenters Ruleबढ़ई शासकCarpetners-rule
Caulking Gunकॉकिंग गनCaulking-gun
ChiselछेनीChisel
Circular sawगोल आराCircular-saw
ClampदबानाClamp
Crow Barसब्बलCrowbar
Daggerकटार, छुराDagger
Dibbleरम्भाDibble
DividerपरकारDivider
Drillड्रिल, बरमाDrill
Fileरेती, कनासीFile
Flat Chiselचौड़ी छेनीFlat-Chisel
Glue Gunगोंद बंदूकGlue-Gun
Grinderग्रिंडर, चक्कीGrinder
Hacksawलोहा काटने की आरीHacksaw
Hammerहथौड़ाHammer
Hand Cutterहैंड कटरHand-Cutter
Hand Drillहाथ वाली ड्रिलHand-Drill
Hand Forkहाथ का कांटाHand-Fork
Handsawहाथ आरीHandsaw
Hoesकुदाल, कुदालीHoes
Hookअकुड़ाHook
Ice Axeबर्फ के लिए कुदालIce-Axe
Iron Cutterलोहे का कटरIron-Cutter
Jigsawकटिंग मशीनJigsaw
Grub AxeखुरपीKhurpi
KnifeचाकूKnife
Ladderसीढ़ीLadder
Malletरबड़ का हथौड़Mallet
Monkey wrenchबंदर रिंचMonkey-wrench
Multi Cutterमल्टी कटरKoniry-Multi-Cutter
NailकीलNail
Nail Cutterनाखून कटरNail-Cutter
सभी औजार के नाम और चित्र (100 Tools Name Hindi and English)

50 Tools Name in English and Hindi – टूल्स के नाम हिंदी अंग्रेजी में

Tools Names in Englishउपकरणों व औजारों के नाम हिंदी मेंTools Photo
Paint Rollersपेंट रोलर्सPaint-Rollers
Paint Brushपेंट ब्रशPaint-Brush
PeelerछिलनीPeeler
Peeler Knifeचाकू छिलनीPeeler-knife
Pencil Sharpenerपेंसिल शार्पनरPencil-sharpener
Penknifeकलम तराशPenknife
PickaxeगैंतीPickaxe
Pipe Cutterपाइप कटरPipe-cutter
Pliersपलाश, चिमटाPliers
PloughहलPlough
PlumbसाहुलPlumb
PlungerसवारPlunger
Pocket knifeखुलने वाला चाकूPocketknife
PumpपंपPump
Pulleyचरखी, पुल्लीPulley
Razorउस्तराRazor
Ropeरस्सीRope
Routerलकड़ी के खरादRouter
RulerशासकRuler
Sand paperरेत मार्कSandpaper
Scaleभार मापकScale
ScissorsकैंचीScissors
ScraperखुरचनीScraper
Screw DriverपेचकसScrew-driver
ShovelबेलचाShovel
Sickleहँसिया
Spadeकुदाल, फावड़ाSpade
Spirit levelप्रेसिजन लेवलSpirit-level
Staple gunनाइल गनStaple-gun
SyringeपिचकारीSyringe
Tapeटेप, फीताTape
Tape Measureनापने का फीताTape-Measure
TrowelकरणीTrowel
ViseशिकंजाVise
Vise gripsपकड़ सरौताVise-grips
Welding Machineबेल्डिंग मशीनWelding-machine
Wire Brushतार का ब्रशWire-Brush
Wood Planeरंदा
WrenchपानाWrench
Zip Tiesजिप बंधZip-ties
सभी औजार के नाम और चित्र (100 Tools Name Hindi and English)

टूल कितने प्रकार के होते हैं? (Tool ke Prakar)

दोस्तों औजारों (Tools) को हम 5 श्रेणी में वर्गीकृत कर सकते हैं। जो कि इस प्रकार है –

  1. मापक औजार (Measuring Tools)
  2. हैमरिंग औजार (Hammering Tools)
  3. मार्किंग औजार (Marking Tools)
  4. काटने के औजार (Cutting Tools)
  5. छेदने वाला औजार (Piercing Tools)

मेजरिंग टूल्स (Measuring Tools)

ऐसे औजार व उपकरण जो किसी चीज को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है, उन्हे मेजरिंग औजार (Measuring Tools) कहा जाता है।

मीजरिंग टूल्स के नाम – स्टील रूल, स्टील स्क्वायर, स्टील टेप, वायर गेज, वर्नियर कैलिपर, माइक्रोमीटर, रूलर, कम्पास, लेजर मीजर, आदि।

हैमरिंग टूल्स (Hammering Tools)

ऐसे औजार जो किसी वस्तु पर चोट मारने के काम आता है उसे हैमरिंग टूल्स (Hammering Tools) कहते हैं।

Hammering Tools के नाम – हथौड़ा (बॉल पीन हथौड़ा, क्रॉस पीन हथौड़ा, स्ट्रेट पीन हथौड़ा), मैलेट (स्टैण्डर्ड मैलेट, बॉसिंग मैलट, एण्ड फेक्ड मैलट) आदि।

मार्किंग टूल्स (Marking Tools)

माकिंग टूल्स किसी वस्तु पर चिन्ह लगाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। जैसे डिवाइडर, ट्रेमल, विंग कम्पास, स्क्राइबर, स्क्रैच आल आदि।

काटने के औजार (Cutting Tools)

ऐसे औजार जिसका उपयोग किसी भी चीज को काटने या छीलने के लिए होता है, कटिंग टूल्स (Cutting Tools) की कैटेगरी में आते हैं।

Cutting Tools के नाम – जैसे – कुल्हाड़ी, स्निप (स्ट्रेट स्निप, बैंट स्निप), शियरिंग मशीन, रेती, हैक्सॉ, छेनी आदि।

छेदने वाला औजार (Piercing Tools)

ऐसे औजार जो छेद करने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं उन्हे छेदने वाला औजार (Piercing Tools) कहा जाता है। जैसे – पंच (ठोस पंच, खोखला पंच, पिन पंच), ड्रिल आदि।

Tools Name in Hindi and English video

Tools Name in Hindi and English video

20 औजारों के नाम की लिस्ट (20 Tools Name Hindi and English List)

Sr No.Tools Names in Englishऔजार के नाम हिंदी में
1Anvilनिहाई
2Axeकुल्हाड़ी
3Blowerधौकनी, फूकनी
4Bradawlसूजा
5C Clampसी दबाना
6Cable Cutterकेवल कटर
7Caulking Gunकॉकिंग गन
8Chiselछेनी
9Circular sawगोल आरा
10Clampदबाना
11Crow Barसब्बल
12Daggerकटार, छुरा
13Dibbleरम्भा
14Drillड्रिल, बरमा
15Fileरेती, कनासी
16Flat Chiselचौड़ी छेनी
17Glue Gunगोंद बंदूक
18Grinderग्रिंडर, चक्की
19Hacksawलोहा काटने की आरी
20Hammerहथौड़ा
20 औजारों के नाम की लिस्ट (20 Tools Name Hindi and English List)

यह भी पढ़ें –

संक्षेप

Tools उपयोगी उपकरण हैं जो विभिन्न कार्यों को सुविधाजनक और दक्ष बनाने में मदद करते हैं। इनमें interventional equipment, electrical equipment, mechanical equipment, operating equipment, and hand tools. शामिल हो सकते हैं। Tools का उपयोग व्यक्तिगत, व्यावसायिक, और उद्योगिक क्षेत्रों में किया जा सकता है और इनका उपयोग आपको समय और मेहनत बचाने में मदद करता है।

FAQ Related to Tools Name

खेती में काम आने वाले औजारों के नाम

हँसिया
खुरपी
कुदाली
फावड़ा
हल
कल्टीवेटर
रोटावेटर
फरसा

10 Tools Name in Hindi and English – 10 औजारों के नाम

ड्रिल – Drill
हाथ आरी – Handsaw
हथौड़ा – Hammer
चाकू Knihe
कैची – Scissor
हंसिया – Sickle
फावड़ा – Spade
कुदाल – Hoes
ब्लोअर – Blower
पेचकस – Screw Driver

पेंसिल कटर को इंग्लिश में क्या कहते हैं

पेंसिल कटर को इंग्लिश में Sharpener (शॉर्पनर) कहते हैं।

मिटाने वाले रबड़ को इंग्लिश में क्या कहते हैं

पेंसिल का लिखा मिटाने वाले रबड़ को इंग्लिश में Eraser कहते हैं।

मेजरिंग टूल्स के नाम

Measuring Tools – Steel Rule, Steel Swire, Steel Tape, Wire Gauge, Vernier Caliper, Micrometer, Ruler, Compass, Laser Measure, Protractor etc.

Share this post on social!
Rohit Soni (Admin)

Rohit Soni (Admin)

मेरा नाम Rohit Soni है। और HindiEnglishName.in का एक ही मकसद है हमारे जीवन में काम आने वाली सभी चीजों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में शेयर करना है। क्योकिं हमारे आसपास अनेक ऐसी वस्तुएं होती हैं, जिनका नाम हम हिंदी में तो जानते हैं लेकिन इंग्लिश में नही जानते है। या फिर कुछ वस्तुओं के नाम इंग्लिश में तो जानते हैं, लेकिन उसका हिंदी नाम नही जानते हैं।

2 thoughts on “सभी औजार के नाम और चित्र (100 Tools Name in Hindi and English)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.